profilePicture

हत्या मामले के दो आरोपितों ने किया सरेंडर

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण किया सरेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:46 PM
an image

जमुई. हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. आत्मसमर्पण करने वालों में सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी प्रमोद कुमार व सुनील कुमार हैं. बताया जाता है कि दोनों हत्याकांड का नामजद आरोपित है इसमें दोनों वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को कोर्ट पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पांच लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार: जमुई.

उत्पाद विभाग की पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल के समीप से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गिरफ्तार तस्कर खैरा थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव निवासी महेश मुर्मू है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध जमुई के अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान सूचना के आधार पर गिद्धेश्वर जंगल के समीप छापेमारी कर पांच लीटर चुलाई शराब के साथ महेश मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version