दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
पशु लदे वाहन को पुलिस ने किया जब्त
चकाई . प्रखंड के पाटजोरी एवं गुड़ियाडीह के ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार की रात पाटजोरी गांव के समीप एक पशु लदे वाहन को पुलिस ने रोककर तलाशी ली. वाहन से एक गाय सहित, पांच बछड़ा बरामद किया. वहीं वाहन के चालक एवं एक अन्य पशु तस्कर को पुलिस ने मौके से अपने कब्जे में लिया. पूछताछ में दोनों पशु तस्करों ने बताया कि वो बरामद पशु को अवैध रूप से दुलमपुर स्थित एक खटाल में ले जा रहा थे, जहां से सभी पशुओं को गिरिडीह खटाल मालिक द्वारा भेजा जाना था. पशु खरीद का कोई कागजात भी पशु तस्कर के पास नहीं मिला. पशु तस्कर ने यह भी बताया कि वह पहले भी उस खटाल में पशु सप्लाई किया है जहां से उस खटाल मालिक द्वारा सभी पशुओं को गिरिडीह ले जाया जाता है. वहीं चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर तथा दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सेंधमारी कर चोरों ने 90 हजार की संपत्ति की चोरी
चकाई. थाना क्षेत्र के मानाकोला गांव में चोरों ने शिबू मरांडी के घर में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर पांच हजार रुपये नकद, जेवरात सहित लगभग 90 हजार के सामान चुरा लिया. पीड़ित गृहस्वामी शिबू मरांडी ने बताया कि रात में जब घर के सभी सदस्य सोये हुए थे तभी चोरों ने शुक्रवार की देर रात्रि सेंधमारी कर घर में रखा 5 हजार रुपया नकद, चांदी के जेवरात सिकड़ी, हसूली, पायल, कांसा का बर्तन, जमीन के कागजात समेत लगभग 90 हजार रुपया की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह 4 बजे के करीब सोकर उठने के बाद मिली. इसकी जानकारी चकाई पुलिस को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है