फोन कर एक लाख रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस ने माधोपुर से की गिरफ्तारी, मोटरसाइकिल व मोबाइल को भी किया जब्त, जांच जारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:24 PM

चकाई. पुलिस ने फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के माधोपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उक्त युवकों के पास से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जब्त की है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सचिन कुमार दास पिता संदेश दास ने सूचना दी थी कि उनके फोन पर किसी व्यक्ति के द्वारा फोन कर उनसे रंगदारी मांगी गयी है. आवेदक ने बताया कि 23 एवं 24 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया तथा एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में सचिन कुमार दास के लिखित आवेदन पर चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. उक्त टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से अनुसंधान प्रारंभ किया. उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इसी मामले में माधोपुर से पंकज कुमार पिता प्रदीप पासवान तथा एक अन्य विधि-विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पासवान से घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. रंगदारी मांगने के उपयोग किये गये मोबाइल को जब्त किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, जयप्रकाश कुमार सिंह, डीआइयू शाखा जमुई व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version