अलीगंज. मारपीट मामले में नामजद दो लोगों के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनामा गांव में 14 अगस्त को जमीन विवाद में दो सहोदर भाई कंपनी महतो व मकेश्वर महतो के बीच मारपीट की घटना हुई थी. घटना में मकेश्वर महतो व उसकी पत्नी शोभा देवी घायल हो गयी. घायल के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इस मामले में कम्पनी महतो को पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि विकास महतो, दीपलाल महतो पिता कम्पनी महतो को सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है.
जमीन विवाद में मारपीट में तीन घायल, दो रेफर
झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोड़वा पंचायत अंतर्गत डूमरमोह गांव में एक डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 नंबर की पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. एक पक्ष से घायल की पहचान शिबू मरांडी और उनकी पत्नी ननकी मुर्मू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान देवकी देवी के रूप में हुई है. चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दंपती की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल शिबू मरांडी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ घर पर था. तभी गांव के लाल साह व उसके घर के अन्य लोग मारपीट करने लगे. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन देने की बात बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है