संगथू गांव में फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
बुधवार देर शाम हुई थी गोलीबारी, सोलर प्लांट को लेकर हुआ था विवाद
जमुई सदर थाना क्षेत्र के संगथू गांव में आपसी विवाद के बाद बुधवार देर शाम गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि उक्त गांव में सोलर प्लांट लगाने को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ. इसके बाद गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलीबारी के आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र के संगथू गांव में सोलर प्लेट लगाया जा रहा था. इसी दौरान गांव निवासी धर्मेंद्र महतो तथा धीरज मोदी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि धीरज मोदी तथा एक अन्य युवक ने धर्मेंद्र महतो पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी. हालांकि इस दौरान धर्मेंद्र महतो भाग्यशाली रहा कि उसे गोली नहीं लगी. इस मामले के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई की तथा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने गोलीबारी की सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मामले में संगथू गांव निवासी धीरज मोदी पिता रामवनारी मोदी एवं मिथिलेश कुमार पिता कपिल देव मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि धीरज मोदी ने धर्मेंद्र महतो के ऊपर जान मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर किया था. पुलिस ने धीरज मोदी के पास से एक पिस्टल, कारतूस व खोखा जब्त किया है. उन्होंने बताया कि धीरज मोदी शराब के नशे में था. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है