चोरी मामले में दो गिरफ्तार, भेजा जेल
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के तरी पहाड़पुर गांव में हुई थी चोरी
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के तरी पहाड़पुर गांव निवासी स्व बृजनंदन मिश्रा के पुत्र आर्यन कुमार के घर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आर्यन कुमार ने घर में चोरी होने को लेकर थाने में आवेदन दिया था. उसमें बताया कि हम सपरिवार इन दिनों देवघर में रहते हैं. आठ दिसंबर को चाचा ने फोन से सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है. सूचना मिलने पर हमलोगों ने घर आकर देखा तो पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है और कुछ सामान जमीन पर बिखरा पड़ा है. खोजबीन के बाद पता चला कि चोरों ने घर से एलसीडी टीवी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करने कर छानबीन शुरू की. इसमें तरी पहाड़पुर गांव निवासी भीम मांझी उर्फ विभिषण मांझी, मिथुन मांझी उर्फ कारू मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
चकाई. बाजार में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने झगरूडीह गांव से छापेमारी कर भरत पासवान व बालागोजी गांव से मनोज पासवान को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में गृहस्वामी ने चकाई थाना कांड संख्या 172-24 के तहत अज्ञात लोगों पर चोरी किये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के दौरान गृहस्वामी के घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फटेज को खंगाला व तकनीकी अनुसंधान किया. इसमें चोरी की घटना में इन दोनों की संलिप्तता के प्रमाण मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान इन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. मालूम हो कि इन दिनों चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में लगातार चोरी होने की घटना से लोग परेशान हैं. वहीं पुलिस की सक्रियता से कई चोरी के मामले के उद्भेदन में पुलिस को सफलता भी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है