सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल, एक रेफर
झाझा-काबर मुख्य सड़क स्थित काबर मोड़ के समीप हादसा
झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-काबर मुख्य सड़क स्थित काबर मोड़ के समीप बुधवार की देर संध्या को अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उस पर सवार दो लोग घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. 112 नंबर की पुलिस ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान पैरगाहा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र श्याम कुमार व नागेश्वर यादव का पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. श्याम कुमार को अत्यधिक चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक डॉ शदाब अहमद ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में हो रहा है. लोगों ने बताया कि सड़क पर बालू-गिट्टी रहने के कारण बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गिर गयी. इसमें दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है