दो बाइकों की टक्कर में चार युवक घायल, दो सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अगहरा नहर के समीप सोमवार को दो बाइकाें की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये.
जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अगहरा नहर के समीप सोमवार को दो बाइकाें की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के सदर अस्पताल लाया. जबकि दो अन्य युवकों को परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. घायल सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी सकलदेव राम का पुत्र सरोवर कुमार तथा संजय राम का पुत्र नीतीश कुमार हैं. बताया जाता है कि नीतीश कुमार अपने दोस्त सरोबर कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव आया था. जहां से घर लौटने के दौरान अगहरा नहर के समीप सिकंदरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है