पटना से चोरी दो बाइक जमुई में बरामद

यातायात पुलिस को सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:56 PM

जमुई. जमुई की यातायात पुलिस ने वर्ष 2022 में पटना से चोरी हुई दो बाइक को बरामद कर लिया है. यातायात सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम यातायात चेक पोस्ट महिसौड़ी चौक पर दो बाइक चालकों को रुकवाया गया था. बाइक चालक बाइक लगाकर फरार हो गया. शंका होने पर जब बाइक की जांच की गयी तो पता चला कि ये दोनों बाइक वर्ष 2022 में पटना से चोरी हो गयी थी. इसमें एक ग्लैमर व एक अपाची बाइक है. उक्त बाइक की चोरी होने का मामला वर्ष 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ व आलमगंज थाना में दर्ज है, जिसे जमुई में चेकिंग के दौरान जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक को फोन कर इसकी सूचना दे दी गयी है. बताते चलें कि जमुई यातायात थाना बनने से पिछले कई महीनों से यातायात पुलिस अपनी सघन जांच और जागरूकता कार्यक्रम चला कर लोगों में सड़क नियमों का पालन करवाने में लगातार सफलता पा रही है. शहर के व्यस्ततम चौक पर लगातार सघन वाहन चेकिंग पोस्ट बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version