करमाचातर जंगली इलाके से दो केन बम बरामद, किया निष्क्रिय

संदिग्ध स्थिति की गुप्त सूचना पर चरकापत्थर एसएसबी व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:38 PM

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगली सीमा क्षेत्र से सटे चिहरा थाना क्षेत्र के करमाचातर जंगल से एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने सोमवार सुबह दो केन बम बरामद किया. 16 वीं वाहिनी एसएसबी-सी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत पुलिस व एसएसबी लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहा है. खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि बोंगी पंचायत अंतर्गत करमाचातर के जंगली इलाके में रविवार देर रात्रि कुछ संदिग्ध मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसएसबी, चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से कठावर जंगल के ऊपरी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान करमाचातर के इलाके में जेसीबी से बनाये गये गड्ढे में छुपाकर रखे दो केन बम बरामद हुए. आशंका है कि विस्फोटक पदार्थ भरकर बनाये गये बड़े केन बम को चुनाव के दौरान किसी कच्ची सड़क के नीचे प्लांट करने की योजना हो. बम मिलने की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए छापेमारी टीम ने आगे भी सर्च अभियान जारी रखा. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पहुंची एसएसबी बम डिस्पोजल टीम ने केन बम को जंगली क्षेत्र में ही विस्फोट करा नष्ट कर दिया. सूत्रों की मानें नक्सली आगामी चुनाव के दौरान अशांति फैलाने व अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए केन बम का इस्तेमाल करने की फिराक में थे. सिमराढाब से कठावर तक कच्ची सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से जमीन समतलीकरण किया जा रहा है. संभवतः इसी कच्ची सड़क की मिट्टी के नीचे ये दोनो केन बम प्लांट करने की योजना नक्सलियों की थी ताकि चुनाव के दिन इसे विस्फोट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके, परंतु उनकी योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया. बताते चलें कि एसपी के विशेष निर्देश पर एसएसबी नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में लगातार डिमाइनिंग अभियान चला रही है. इसमें डॉग स्क्वायड की की टीम भी लगी हुई है. टीम जंगली इलाके के साथ-साथ कच्ची सड़क व पक्की सड़क पर बने पुल-पुलिया के नीचे भी खोजबीन कर रही है. इसके अलावे इलाके में किसी भी तरह के नक्सली मूवमेंट की जानकारी को लेकर भी सतर्क कर दिया गया है. इसी सतर्कता का परिणाम है कि वक्त रहते केन बम की बरामदगी हो गयी. सुरक्षा बलों ने बताया कि एक केन में लगभग सात किलो विस्फोटक पदार्थ होने का अंदाजा है. उस लिहाज से दोनों केन बम के इस्तेमाल होने से अधिक नुकसान हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version