Loading election data...

ईंट भट्ठे के पास बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

हादसे के बाद परिजनों में छाया मातम

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:30 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बोड़बा पंचायत अंतर्गत शिकरडीह गांव में रविवार को ईंट भट्ठे के समीप बने गड्ढे में डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. मृतक शिकरडीह गांव निवासी मो मिस्टर का 8 वर्षीय पुत्र फैजल अंसारी व कराहरा गांव निवासी मो जावेद अंसारी का 10 वर्षीय पुत्र शाहजहां है. दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. एक साथ दो बच्चों की मौत की सूचना से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. मौके पर मो उद्दीन ने बताया कि रविवार सुबह मेरा पोता और नाती मस्जिद से पढ़ाई कर घर आया. घर में खाना खाने के बाद तीन-चार साथियों के साथ गांव के बगल में ईंट भट्ठे के समीप बने गड्ढे के पास शौच के लिए गया. वहां मेरा पोता डूबने लगा. यह देख उसको बचाने के लिए नाती आगे बढ़ा. तो नाती भी पानी में डूब गया. मामले की सूचना साथ गये बच्चों ने गांव में आकर दी. इसके बाद गांव के लोग गड्ढे के पास पहंचे और दोनों को बाहर निकाला. हालांकि तब तक दोनों की मौत हो गयी थी. एक साथ दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजन व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही दूर-दूर से भी रिश्तेदारों ने घर आकर लोगों को सांत्वना दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फैजल के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं. पीड़ित परिजन को बोड़वा पंचायत के मुखिया अशोक यादव, सरपंच हैदर अली, पूर्व मुखिया परमेश्वर यादव समेत कई लोगों ने सांत्वना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version