खेलने के दौरान नहर में दो बालक डूबे, एक की मौत, दूसरा गंभीर

थाना क्षेत्र की बाराजोर पंचायत अंतर्गत धपरी गांव के समीप रविवार को खेलने के दौरान नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर हालत में रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:24 PM

झाझा. थाना क्षेत्र की बाराजोर पंचायत अंतर्गत धपरी गांव के समीप रविवार को खेलने के दौरान नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर हालत में रेफर किया गया है. मृतक बालक धपरी गांव निवासी प्रमोद मंडल का 10 वर्षीय पुत्र दीपास कुमार था. जबकि इसी गांव के प्रभु मंडल का आठ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों का एक दल नहर के आसपास खेल रहा था. खेलने के दौरान दो बालक नहर में गिर गये. ग्रामीणों ने नहर से दोनों को बाहर निकालकर तत्काल रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने दीपेश कुमार की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि आर्यन कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दीपेश की मौत से परिजन में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे. रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. एक बालक की मौत हुई है, जबकि दूसरे बालक को रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version