लोगों को झांसा देकर रुपये ठगने के मामले में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल

झांसा देकर लोगों से रुपये की ठगी मामले में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को केनुहट चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:40 PM

लक्ष्मीपुर. झांसा देकर लोगों से रुपये की ठगी मामले में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को केनुहट चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के गोबरदहा गांव निवासी बीरेंद्र दास पिता गणेश दास है, जबकि दूसरा आजमगढ़ यूपी निवासी अघोरी संजय राणा पिता महेश राणा है. दोनों ने मिलकर नजारी गांव निवासी आदित्य राज पिता जयनारायण दास से जमुई में जमीन दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी की, जबकि मोहनपुर मटिया निवासी मदन ठाकुर पिता स्व बंशी ठाकुर से तीन लाख 50 हजार रुपये को दोगुना करने के नाम पर ठगी की. इसे लेकर आदित्य राज और मदन ठाकुर ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि दोनों बीते तीन साल से लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर और रुपये को दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर ठगी कर रहे थे. इसके अलावा पता चला है कि अपराधी अघोरी संजय राणा पैसे की बारिश करने का वीडियो दिखाकर लोगों से सुंदर व कुंवारी लड़की की भी डिमांड करता था. दोनों प्रलोभन देकर अपने गरीब रिश्तेदारों को फंसाता था और कभी भी पैसे अपने एकाउंट में नहीं लेता था बल्कि नकद लेता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के नकली नोट के कारोबार में शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. यह भी बताया कि बीरेंद्र दास नक्सली वारदात, आर्म्स एक्ट व हत्या मामले में जेल भी जा चुका हैं. जबकि अघोरी संजय राणा पर दिल्ली में पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज है. पता चला है कि संजय लोगों को नक्सली होने की भी धमकी देता था. कहता था कि अगर पुलिस को जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version