मवेशी कारोबारी से लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर डूंडो मोड़ के समीप मवेशी कारोबारी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमुई. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर डूंडो मोड़ के समीप मवेशी कारोबारी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर डूंडो मोड़ के समीप बीते एक दिसंबर को कुछ अपराधियों ने बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के दोना गांव निवासी मवेशी कारोबारी आफताब अंसारी से एक लाख 36 हजार रुपये लूट लिये थे. कारोबारी ने बीते दो दिसंबर को सदर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी . उन्होंने बताया कि इस मामले में सदर थाना क्षेत्र के लगमा-बिठलपुर गांव निवासी दामोदर कुमार रावत उर्फ डीके रावत, पिता स्व. राजकुमार रावत, सदर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा गांव से डिंपल कुमार, पिता भुवनेश्वर रावत को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगा था इन पर पहले से भी मामले दर्ज है. लूट की घटना को कुल नो अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिनकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बताया कि घटना को एक अपाची व एक पल्सर बाइक से अंजाम दिया गया, बाइक की भी पहचान कर ली गई है. जल्द ही शेष बचे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और इसमें प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है