12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी वसूल करने जा रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

सिकंदरा पुलिस ने की कार्रवाई

जमुई. पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र में रंगदारी की वसूली करने जा रहे दो अपराधियों को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी किसी ग्रामीण चिकित्सक से रंगदारी की वसूली करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस को उनकी योजना की भनक लग गयी तथा उन्होंने दोनों की गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा बहियार से रंजीत तांती व बबलू यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर के रहने वाले हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि हमें शनिवार देर शाम सूचना मिली कि मिर्चा बहियार में दो अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिर्चा स्थित सरकारी स्कूल के पास से रंजीत तांती और बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से एक लोड कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने बताया कि उक्त दोनों अपराधी मिर्चा गांव के ग्रामीण चिकित्सक डॉ सदानंद साह से कुछ दिन पूर्व रंगदारी की मांग की थी. दोनों अपराधी रंगदारी वसूलने चिकित्सक के घर जा रहे थे, तभी सिकंदरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सिकंदरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक क्षैबर राम, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान एवं सिकंदरा थाना के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें