Jamui News : बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना

युवक के शरीर में मारी गयीं चार गोलियां

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:57 PM
an image

अलीगंज.

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोलियों से भून कर हत्या कर दी. युवक को चार गोलियां दागीं. घटना से इलाके में सनसनी मच गयी. घटनास्थल पर लोगों भीड़ जुट गयी. मृतक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ही सांपो गांव निवासी रामचंद्र यादव का 40 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के जमुई-नवादा मुख्य सड़क स्थित बहछा मोड़ के पास जाम कर दिया. घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर चंद्रदीप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन आक्रोशित लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में डीएसपी के पहुंचने पर जाम हटाया गया. घटना की कारणों का पता नहीं चल सका. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पप्पू यादव बाइक से अपने घर जा रहे थे. जमुई-नवादा मुख्य मार्ग पर स्थित बहछा मोड़ के पास पहुंचते ही अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए गोलीबारी कर दी. गोली पप्पू यादव के कमर में लगी और बाइक असंतुलित हो गयी. वे गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने उनके सिर में एक-एक कर दो गोली मारी. फिर एक गोली पेट के निचले भाग में मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोली मारने के दौरान अपराधियों की बाइक भी असंतुलित हो गयी और दोनों अपराधी नीचे गिर पड़े थे. लेकिन पुन: संभलते हुए बाइक उठाकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. डीएसपी सतीश सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझा कार शव को कब्जे में लेकर जाम हटाया. इस बाबत एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

परिवार के साथ शेखपुरा में रहते थे पप्पू यादव

अलीगंज.

जमुई-नवादा मुख्य मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों के कारनामे से लोगों में भय का माहौल है. लोगों के अनुसार, अपाचे बाइक पर पीछे बैठा अपराधी ही गोली चला रहा था. इस दौरान बाइक असंतुलित हो गयी थी और बाइक का ले गार्ड टूटकर वहीं गिर पड़ा. घटना को अंजाम देकर दोनों पुन: बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये. घर के लोगों ने बताया कि पप्पू यादव जमीन संबंधित कुछ कागजात लेकर अलीगंज गये थे और हीरो सुपर स्प्लेंडर BR- 21S-9112 बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान अलीगंज से अपाचे बाइक से पीछा करते हुए झंझरी मोड़ के समीप पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव अपने परिवार को लेकर शेखपुरा में रहते थे, वहीं से सांपो गांव आना-जाना करते थे. पप्पू के पिता रामचंद्र यादव शिक्षक थे. पप्पू चार भाइयों में सबसे बड़े थे. धनामा गांव निवासी जिला परिषद प्रतिनिधि मुरारी यादव ने बताया कि पप्पू मेरे फुफेरे जीजा लगते थे. उन्होंने घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version