दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत स्थित गनेशाडीह गांव के खेल मैदान में न्यू सुपर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गुरुवार को छाता पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:44 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत स्थित गनेशाडीह गांव के खेल मैदान में न्यू सुपर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गुरुवार को छाता पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व राजद प्रत्याशी राजेन्द्र यादव, पंचायत के उपमुखिया बजरंगी यादव, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, समाजसेवी उचित यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. आयोजनकर्ता संजय हांसदा ने बताया कि दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीम ने हिस्सा लिया है. पहले दिन 8 टीम ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के पहले मैचे में पूर्णाडीह ने बाबूकुरा को 2 गोल से हराया. दूसरा मैच मेंं डुमरडीहा ने चिंगुलिया बेलहर को एक गोल से हराया. तीसरा मैच में रेलवे क्लब झाझा ने लक्ष्मीपुर को 3 गोल से हराया. चौथा मैच में चकाई ने उख़ेरिया को प्लेंटी शूट से 1 गोल से हराया. फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. आयोजनकर्ता श्री हांसदा, बाबूलाल मुर्मू, सुखदेव मरांडी, सोनेलाल ने बताया कि पर्व में इस तरह का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version