Jamui news : ईश्वरीय कृपा से मिलता है सत्संग : अनुग्रह बाई

कन्हाय फरका में दो दिवसीय सद्भावना सत्संग में बह रही है भक्ति की बयार

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:58 PM

सोनो (जमुई).

कन्हाय फरका में बीते गुरुवार से दो दिवसीय सद्भावना सत्संग का आयोजन किया गया. मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह में हरिद्वार से आये सतगुरु श्रीसतपाल जी महाराज के शिष्य व शिष्या द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. दो दिवसीय सत्संग समारोह के दौरान संतों द्वारा सद्भावना यात्रा भी निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सत्संग के पहले दिन गुरुवार को सतपाल महाराज की शिष्या अनुग्रह बाई ने बताया कि जब ईश्वर की कृपा मानव पर होती है तभी उसे सत्संग व संतों का सानिध्य प्राप्त होता है. सामान्य मनुष्य को भी आध्यात्मिक जीवन और भौतिकवाद दोनों को समन्वय करते हुए जीवन जीना चाहिए. मनुष्य जीवन भगवत भजन और सत्कर्मों के लिए होना चाहिए. सत्संग से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. महात्मा ज्ञान प्रकाशानंद जी ने बताया कि संत महात्मा के शरण में जाकर और प्रभु के नाम का सुमिरन कर अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है. मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रामायण में लिखा है ईश्वर अंश जीव अविनाशी यानी जीव भी अविनाशी है और वह ईश्वर का एक टुकड़ा है. सत्संग साधना द्वारा मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं. वस्तुतः सत्संग हमें मार्गदर्शन करता है और हरि तक ले जाता है. महात्मा पीयूषानंद जी ने कहा कि आज सद्भावना का वातावरण जरूरी है. केवल सद्भावना से ही समाज और देश में शांति स्थापित हो सकती है. महात्मा का प्रवचन सुनने और आशीर्वाद प्राप्त करने कन्हाय फराका के अलावा आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. शुक्रवार की शाम को भी इन संतों के प्रवचन का श्रद्धालु रस पान करेंगे. आयोजन में चंद्रशेखर सिंह, पंचानंद सिंह, चंचला देवी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, राजीव कुमार, देवेंद्र गुप्ता, दिलखुश कुमार, टिंकू कुमार, कुंदन सिंह, चंदन सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपना योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version