Jamui News : सुखासन गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत
महिला व एक बच्चा बहियार से लौटने के दौरान आये चपेट में
लक्ष्मीपुर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी पंचायत के सुखासन गांव के बहियार में हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक महिला तथा एक छह वर्ष का बच्चा शामिल है. महिला का नाम सावित्री देवी (उम्र 50 वर्ष) पति स्व महेंद्र साह तथा बच्चे का नाम सुमित कुमार उर्फ अस्मित कुमार पिता मुकेश मरांडी बताया गया. दोनों सुखासन गांव के ही रहने वाले थे. घटना शुक्रवार संध्या चार बजे हुई. दोनों का घर आसपास ही है. घर से महज सौ मीटर की दूरी पर यह घटना घटी. जानकारी मिली है कि महिला अपने खेत में धान की रोपनी करा रही थी. लड़का परती भूमि में चर रहे बकरी को लाने गया था. इसी बीच हल्की आंधी के साथ बारिश आ गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों घर आ रहे थे. घर से सौ मीटर पर दोनों साथ हो गये. इसी दौरान वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. उधर दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर थाना को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है