झड़प मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

भंडरा व सगदाहा गांव के लोगों के बीच युवती से छेड़खानी को लेकर बढ़ा था विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:07 PM
an image

खैरा. दशहरा के मौके पर छेड़खानी के बाद भंडरा और सगदाहा गांव के लोगों के बीच हुई झड़प के मामले में अब दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हालात तनावपूर्ण है. इसलिए इलाके में सुरक्षा कड़ी है. पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गौरतलब है कि दशहरा के मौके पर मेला देखने गयी एक युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद भंडरा और सगदाहा गांव के लोगों के बीच भारी तनाव फैल गया था. दोनों गांवों के लोग आमने-सामने आ गये थे. लगभग दो घंटे तक जमकर चले ईंट-पत्थर के कारण कई लोग घायल हो गये थे.

मारपीट में छात्र घायल

झाझा. शहर के गणेशी मंदिर के समीप तीन युवकों ने एक बारहवीं के छात्र के साथ मारपीट की. छात्र बस स्टैंड स्थित एक कोचिंग संस्थान से ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था. स्थानीय लोगों व परिजन के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल लाया गया. घायल छात्र बोस बागान निवासी सुरेश वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र अनूप आनंद ने बताया कि 10:00 बजे ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था. तभी उक्त स्थल पर तीन लोगों ने रास्ता रोककर बिना कोई वजह मारपीट की. चिकित्सक ने घायल छात्र को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version