Jamui News : दो घंटे का लिया गया ट्रैफिक ब्लॉक, जसीडीह से खुली आसनसोल-झाझा-आसनसोल ट्रेन
सिमुलतला-लाहाबन रेल खंड पर अत्याधुनिकीकरण कार्य को लेकर लिया ट्रैफिक ब्लॉक
झाझा (जमुई). आसनसोल मंडल द्वारा तकनीकी कार्यों को लेकर शुक्रवार को झाझा-जसीडीह रेलखंड के बीच दो घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस कारण झाझा स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी रहीं. जानकारी देते स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल द्वारा झाझा-जसीडीह के बीच सिमुलतला-लाहाबन रेल खंड पर अत्याधुनिकीकरण कार्य को लेकर अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस कारण से पटना-जसीडीह ट्रेन, मोकामा- हावड़ा ट्रेन दो घंटे झाझा प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. उन्होंने बताया कि शाम 5:00 बजे के बाद ट्रैफिक ब्लॉक समाप्त होते ही रेल परिचालन सुचारू किया जा सका. इस दौरान कई और ट्रेनें झाझा स्टेशन के पहले स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इस दौरान यात्रियों को दूसरे स्टेशनों व अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी हुई. हालांकि ब्लॉक समाप्त होने के बाद लोगों को राहत मिली.
जसीडीह स्टेशन से लौट गयी आसनसोल-झाझा-आसनसोल ट्रेन
ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने के कारण आसनसोल-झाझा-आसनसोल ट्रेन शुक्रवार को जसीडीह तक आयी और जसीडीह से ही आसनसोल के लिए खुल गयी. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ब्लॉक लिए जाने के कारण यात्रियों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पेड़ में मारी टक्कर, दो घायल
जमुई.
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर नवीनगर गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया. घायल लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव निवासी लालू कुमार यादव व पिंटू कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो लखीसराय की ओर से आ रही थी. इस दौरान नवीनगर गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. चिकित्सक ने दोनों घायल को खतरे से बाहर बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है