जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मंझवे चेकपोस्ट के समीप शनिवार को पिकअप वाहन व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घायल सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी महावीर पांडेय का पुत्र रंजय पांडेय व लखापुर गांव निवासी नागो सिंह का पुत्र मंगरी सिंह है. बताया जाता है कि दोनों युवक घर पेंट करने का कार्य करता है. शनिवार को बाइक पर सवार होकर घर पेंट करने लखीसराय जा रहा था. इसी दौरान मंझवे चेकपोस्ट के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक घायल हो गये. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रंजय पांडेय को पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप के चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक हुआ घायल
जमुई. जिले के खैरा में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी मो मुन्ना का पुत्र अल्तमस व मो सरफराज आलम का पुत्र मो शाहनवाज है. बताया जाता है कि मो शाहनवाज, मो फैसल तथा मो अल्तमस बाइक पर सवार होकर गरही डैम घूमने के लिए गया था, जहां से लौटने के दौरान खैरा में गति तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में मो फैसल बाल-बाच गया. सदर अस्पताल में इलाजरत मो अल्तमस की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है