सरौन. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बटपार गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों की पहचान झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गांगो यादव एवं चिहरा थाना क्षेत्र के मनोज हेंब्रम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घायल गांगो यादव अपनी बेटी के घर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ठाड़ी बिशोदह गांव जा रहे थे. वहीं मनोज हेंब्रम झाझा के गेनशाडीह गांव स्थित स्कूल अपनी बेटी को लाने के लिए जा रहे थे. इस दौरान दोनों व्यक्ति चकाई थाना क्षेत्र के बटपार चौक के समीप ट्रक की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक पटना रेफर
जमुई. जिले के मोहनपुर थाना के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक मगही गांव निवासी विकास कुमार तथा पिंटू कुमार है. बताया जाता है कि विकास और पिंटू बाइक पर सवार होकर जिनहरा गांव गया था जहां से घर लौटने के दौरान मोहनपुर थाना के समीप रफ्तार तेज रहने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. फिलहाल पटना रेफर हुए युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है