ई-रिक्शा के पलटने से चालक समेत दो घायल
जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर मुहल्ला के समीप हादसा
जमुई. जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर मुहल्ला के समीप तेज रफ्तार तेज रफ्तार ई- रिक्शा पलट जाने से ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल ई-रिक्शा चालक बोधवन तालाब निवासी निखिल लहेरी और मो कैफ है. बताया जाता है कि ई- रिक्शा चालक निखिल लहेरी यात्री लेकर रिजर्व में खैरा की ओर गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान इस्लाम नगर मुहल्ला के समीप ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
मारपीट में महिला घायल: झाझा.
थाना क्षेत्र के चितोचक गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी, जिसे रेफरल अस्पताल लाया गया. उपस्थित चिकित्सक ने महिला का इलाज किया. घायल महिला की पहचान बरमसिया गांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा की पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. घायल महिला ने बताया कि ईंट रखने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ, जिसमें उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की. इससे मैं घायल हो गयी. चिकित्सक ने घायल महिला को खतरे से बाहर बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है