सड़क दुघर्टना में घायल दो युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

लक्ष्मीपुर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित काला मोड़ के समीप बीते 17 नवंबर की देर रात सड़क दुघर्टना में घायल हुए बाइक सवार दो युवकों की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:53 PM
an image

जमुई. लक्ष्मीपुर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित काला मोड़ के समीप बीते 17 नवंबर की देर रात सड़क दुघर्टना में घायल हुए बाइक सवार दो युवकों की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मंगलवार की सुबह परिजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी प्रकाश दास का पुत्र पंकज कुमार तथा सुरेश दास का पुत्र उदय कुमार के रूप में की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. परिजन ने बताया कि 17 नवंबर को दोनों बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार की शादी में प्रखंड क्षेत्र के हरला गांव से बारात के साथ सरकटिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान काला मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का दे दिया. इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनाें को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुये प्रारंभिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम दोनों युवक मौत हो गयी. एक साथ दो युवकों की हुई मौत के बाद परिजन सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.

मारपीट में घायल महिला की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते 17 नवंबर को पड़ोसियों ने एक महिला को पीटकर घायल कर दिया था. मंगलवार को घायल महिला की मौत शहर के निजी क्लिनिक में हो गयी. मृतक महिला अमरथ गांव निवासी मनियार पासवान की पत्नी रिंकू देवी थी. परिजन ने बताया कि पड़ोसी सतीश महतो के साथ भूमि विवाद चल रहा था. भूमि विवाद की रंजिश में 17 नवंबर को सतीश महतो और उसके पुत्र ने अचानक घर में घुसकर रिंकू देवी को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया था. रिंकू देवी को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया था. लेकिन परिजनों ने उसे शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजन ने सदर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version