Loading election data...

Jamui News : सिमुलतला बाजार में बांका के दो नाबालिग चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

चोरों के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:13 PM

सिमुलतला.

बीते गुरुवार देर रात्रि सिमुलतला पुलिस ने बाजार स्थित एक दुकान में चोरी कर रहे दो नाबालिगों को रंगे हाथ पकड़कर थाना लाया. जानकारी के अनुसार, चोरों ने गुरुवार की रात्रि सिमुलतला बाजार में एक मोबाइल दुकान का शटर काटने का प्रयास किया. उसमें सफलता नहीं मिलने के बाद शिव मंदिर के सामने राजू चाय दुकान की खिड़की तोड़कर चोरी कर रहे थे, तभी गश्ती पुलिस की नजर उनपर पड़ी. दोनों को दुकान के अंदर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रात में ही चाय दुकानदार राजू यादव को इसकी सूचना दी. दो चोर पकड़े जाने की सूचना शुक्रवार सुबह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. लोग चोरी हुए सामान की बरामदगी की आस करने लगे. लेकिन जब लोगों को यह पता चला कि पुलिस दोनों चोरों को नाबालिग बताकर उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर रही है, तो आक्रोशित हो गये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों को सिमुलतला थाना में रखा गया था. इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं. सिमुलतला बाजार से रात में पूछताछ के लिए लाया गया था. दोनों बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के हैं. इसके आगे उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताते चलें कि सिमुलतला क्षेत्र में बीते दो माह से लगातार चोरी की घटना हो रही है. चोरों ने सरकारी विद्यालयों से सबमर्सिबल, बिजली तार, एमडीएम बर्तन के साथ-साथ बाजार की दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोरों के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. चोर को छोड़े जाने की बात से लोगों में सिमुलतला थानाध्यक्ष के प्रति आक्रोश देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version