14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

रेलवे भर्ती बोर्ड की होनी है परीक्षा

झाझा. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची और पटना के बीच और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 08602 आगामी 26 व 28 नवंबर को रांची से रात के 11.10 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 02.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल आगामी 27 व 29 नवंबर को पटना से शाम 03.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.30 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर,, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 व साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल आगामी 27 नवंबर को रांची से रात्रि के 11.10 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 02.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल आगामी 28 नवंबर को पटना से शाम 03.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.30 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा,, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 06 व साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें