जमुई. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप शुक्रवार की संध्या ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के उपरांत दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों में एक युवक की स्थित चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी सोनू कुमार पिता सुधीर यादव व मुनिरक कुमार पिता बासो यादव यामाहा के एमटी बाइक पर सवार होकर अपनी भाभी को लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवकाडीह छोड़ने आये थे. भाभी को छोड़कर वापस घर लौटने के क्रम में रामपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक से हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे सिकंदरा निवासी रामप्रवेश शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए द्वारा दोनों घायलों को अपने वाहन से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों में मुनिरक कुमार की स्थिति बेहद ही चिंताजनक बनी हुई है. उधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
ट्रक से हुई टक्कर, बाइक सवार दो घायल, एक गंभीर
सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर रामपुर गांव के समीप हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement