दो नामजद आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
मारपीट और शराब मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों ने शनिवार को जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
जमुई. मारपीट और शराब मामले में फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों ने शनिवार को जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वालों में मांगोबंदर निवासी मुरारी सिंह और मतलू मांझी है. बताया जाता है कि मुरारी सिंह पर मारपीट करने का मामला संबंधित थाना में दर्ज करवाया गया था, जबकि मतलू मांझी पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. जिसमें फरार चल रहा था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण शनिवार को कोर्ट पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है