24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनोज तांती हत्याकांड में दो नामजद गिरफ्तार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को हुए सनोज तांती हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि 19 जुलाई को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया नदी के किनारे महुआगढ़ निवासी सनोज कुमार तांती, पिता बनारसी तांती की हत्या कर दी गयी थी. इसे लेकर लक्ष्मीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था तथा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोड़वाडीह से सिंटू कुमार तांती पिता कृष्णदेव तांती तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ से विलास कुमार तांती पिता नारायण तांती को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है. छापेमारी दल में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

हत्या के बाद दोनों भागकर चले गये थे चेन्नई

वहीं लक्ष्मीपुर

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि नामजद दोनों आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुलाई माह में महुआगढ़ निवासी सनोज तांती पिता बनारसी तांती की हत्या सिर को कुचल कर कर दी थी. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहा था. यह दोनों भागकर चेन्नई चला गया था. गुप्त सूचना मिली कि दोनों दुर्गा पूजा में घर आ रहा है. इसी दौरान घर पहुंचने के पहले रास्ते में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पूर्व एक नामजद आरोपित मिथलेश तांती साकिन महुआगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस घटना में कुल पांच लोगों को नामजद बनाया गया है. दो अब भी फरार है. उसकी भी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें