अलग-अलग क्लिनिक में दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अलग-अलग क्लिनिक में दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 7:44 AM

जमुई: शहर मुख्यालय के बोधवन तालाब स्थित इमरजेंसी हॉस्पीटल पुष्पांजलि में शुक्रवार को लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आक्रोशित लोगों में नगर क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला निवासी विवेक कुमार ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहन प्रीति कुमारी को बीते 12 जुलाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. आवश्यक जांच के बाद महिला चिकित्सक के द्वारा अन्यत्र ले जाने का सलाह दिया गया. तभी कुछ स्वास्थ्य कर्मी की सलाह पर 13 जुलाई को बहन को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक के द्वारा भर्ती करते हुए सिजेरियन आपरेशन कराने को कहा.

हमलोगों के द्वारा आपरेशन की सहमति दिये जाने के बाद चिकित्सक के द्वारा आपरेशन किया गया. लेकिन नवजात की मौत हो गयी थी. चिकित्सक के द्वारा बताया कि मरीज को अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहना है. इस दौरान चिकित्सक के द्वारा तीन यूनिट ब्लड चढ़ाने को लेकर कहने पर हमलोगों ने ब्लड की व्यवस्था किया. इस दौरान चिकित्सक के द्वारा लगातार पैसा की मांग किया जाता रहा जिसे भी हमलोगों ने पूरा किया. बीते गुरुवार की रात प्रीति की तबीयत पुनः बिगड़ने पर चिकित्सक से पूछताछ करने पर उन्होंने बच्चेदानी फट जाने की बात कहते हुए अन्यत्र ले जाने का सलाह दिया. परिजनों ने बताया कि इलाज के नाम पर चिकित्सक के द्वारा सिर्फ पैसा की उगाही ही किया गया जबकि इलाज में लापरवाही ही बरता गया.

आक्रोशित परिजनों ने जिला पदाधिकारी से उक्त अस्पताल के कार्यकलाप की जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया. इस बाबत पूछे जाने पर उक्त अस्पताल के चिकित्सक डाॅ प्रीतम कुमार ने बताया कि उक्त मरीज की बच्चेदानी पूर्व में ही खराब हो चुका था. जिसे लेकर परिजन को अन्यत्र ले जाने की सलाह दिया गया था लेकिन उन लोगों ने मेरी नहीं माना. उनके द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version