झाझा. रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सियालदह-जयनगर तथा कोलकाता-पटना के बीच दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह और ट्रेन संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता चलायी जाएगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 03187 सियालदह-जयनगर पूजा स्पेशल आगामी 05 अक्तूबर और 30 नवंबर के बीच 9 ट्रिप चलेगी .यह ट्रेन उक्त तिथियों के बीच प्रत्येक शनिवार को रात्रि 11:55 बजे सियालदह से रवाना होगी. अगले दिन अपराह्न 02:25 बजे जयनगर पहुंचेगी .ट्रेन संख्या 03188 जयनग -सियालदह पूजा स्पेशल आगामी 06 अक्तूबर और 01दिसंबर के बीच 9 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन उक्त तिथियों के बीच प्रत्येक रविवार को जयनगर से शाम 03:25 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 05:15 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी आदि स्टेशन में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या03135 कोलकाता-पटना पूजा स्पेशल आगामी 01 अक्तूबर और 26नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह10:25 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03136 पटना-कोलकाता पूजा स्पेशल आगामी 02 अक्तूबर और 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को दिन के 12:15 बजे पटना से रवाना होगी. यह ट्रेन उसी रात्रि 11 :55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 9 ट्रिप लगाएगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे. सूचना पदाधिकारी ने बताया कि सभी स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है