18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग पर सतायन मोड़ के समीप कार्रवाई

जमुई. जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग के सतायन मोड़ के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार दो तस्कर को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के लिए रविवार को सदर अस्पताल लाया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर सदर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी विजय सिंह और रंजीत मांझी है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक से अवैध शराब की खेप जमुई लाया जा रहा है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम द्वारा चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सतायन मोड़ के समीप से 25 लीटर अवैध शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार: झाझा.

थाना क्षेत्र के झाझा-बोड़बा मुख्य मार्ग के द्वारपहड़ी के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही सभी चालक ट्रैक्टर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर जमुई एसपी डाॅ शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सर्किल नंबर एक में बालू तस्कर बालू का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना मिलने पर क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ गश्ती में नियुक्त एसआइ नंदन कुमार द्वारपहड़ी मोड़ के पास पहुंचे. और चेकिंग शुरू की. इस दौरान बोड़वा की ओर से आ रहे तीन बालू लदे ट्रैक्टर चालकों की नजर पुलिस पर पड़ी. सभी वाहनों के चालक और उसपर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुईया निवासी गामा यादव, सुधि यादव व नवीन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें