चार लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर धराये, एक बाइक जब्त

पुलिस ने थाना क्षेत्र के खडाईच पचरुखी पुलिया के समीप चार लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:33 PM

खैरा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के खडाईच पचरुखी पुलिया के समीप चार लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से शराब तस्कर की बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर सिंगारीटांड गांव निवासी गोरेलाल साव एवं खंडाईच गांव निवासी पीलू मांझी है. एएलटीएफ-5 प्रभारी विद्या रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे बाइक सवार गोरेलाल साव को पकड़ा. बाइक की जांच की गयी तो डिक्की से दो लीटर शराब की बरामदगी की गयी. शराब तस्कर ने बताया की शराब खंडाईच गांव निवासी पीलू मांझी के घर से ला रहे हैं. पुलिस ने खंडाईच गांव में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को देखते ही शराबी भाग गये. पीलू मांझी के घर बाहर से दो लीटर देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version