बालू ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर जब्त
चिहरा थाना की पुलिस नें अवैध बालू ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.
चंद्रमंडीह. चिहरा थाना की पुलिस नें अवैध बालू ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकरी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार नें बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोंगी पंचायत के गादी नदी से ट्रैक्टर द्वारा बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाकर गादी नदी के समीप से दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं पुलिस की गाड़ी को आता देखकर दोनों ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इधर दोनों ही जब्त ट्रैक्टर को थाने लाकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है