सिकंदरा सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग स्थित एनएच 333 ए पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना तीन पुलिया से बाराबाद के बीच में हो रही है. तीन किलोमीटर के दायरे में एक महीने के अंदर आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं जो चुकी है. यह इलाका पूरी तरह से एक्सीडेंटल जोन में तब्दील हो गया है. दो दिन में सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग तीन पुलिया के समीप दो ट्रक एक ही जगह सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों ट्रक के पलटने का कारण ईट लदे ट्रैक्टर के चकमा देने से हुई है. बताया जाता है कि बीते रविवार की सुबह जमुई की ओर से सिकंदरा की ओर आ रही ट्रक ने ईंट लदे ट्रैक्टर के चकमा देने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. ट्रक पर बैठे ट्रक चालक सहित चालक के फैमिली एवं बच्चे की भी घायल होने की सूचना है. वहीं दूसरे दिन सोमवार की सुबह फिर से वहीं घटना उसी स्थान पर घट गई. जहां ईंट लदे ट्रैक्टर के चकमे से 12 चक्का ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसमें ट्रक चालक के पैर टूटने की भी सूचना है. जिसे ट्रक मालिक के द्वारा शेखपुरा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इसके पूर्व 30 मई को बाराबांध गांव के समीप आई टेन कार की ठोकर से बाराबांध गांव निवासी सुरेंद्र तांती की 17 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी की मौत हो गई. वही तीन दिन पूर्व बाराबांध गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से सिकंदरा का तीन युवक घायल हो गया. जिसमें एक घायल की स्थिति नाजुक भी थी. लगातार 3 किलोमीटर के दायरे में हो रही सड़क दुर्घटना से लोग सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है