झाझा. रेल पुलिस ने बुधवार को झाझा-जसीडीह रेलखंड पर स्थित रजला-नरगंजों स्टेशन के बीच अलग-अलग स्थानों से रेलवे ट्रैक के पास से दो अज्ञात व्यक्ति की शव बरामद किया है. रेल पुलिस दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा कर छानबीन कर रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे दिन में सूचना मिली कि राजला हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया. पुनः 3:30 बजे सूचना मिली कि झाझा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक 16 वर्षीय किशोर का शव पड़ा हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी मौत भी किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों शव को अंत्य परीक्षण के लिये भिजवा कर पुलिस छानबीन कर रहर है. थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि दोनों शव के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है इस कारण से अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की शिनाख्त कराने को लेकर कवायद की जा रही है. आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी गयी है. अंत्यपरीक्षण के बाद सरकारी नियमानुसार शव को सुरक्षित रखा जायेगा और निर्धारित समय के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है या कोई शव लेने नहीं आते हैं, तो नियम संगत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है