Loading election data...

कोयंबटूर-बरौनी व तांबरम-बरौनी के बीच चलेंगी दो साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों को होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:32 PM

झाझा. गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कोयंबटूर-बरौनी व तांबरम- बरौनी के बीच दो साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि 06059 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक समर स्पेशल 23 अप्रैल और 25 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार (10 ट्रिप) को कोयंबटूर से 11:50 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन अपराह्न 02:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक समर स्पेशल आगामी 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार (10 ट्रिप) को रात्रि के 11:45 बजे बरौनी जंक्शन से रवाना होगी. यात्रा के चौथे दिन अहले सुबह 03:45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 06061 तांबरम-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 ट्रिप) तांबरम से शाम 06:15 बजे रवाना होगी. यात्रा के तीसरे दिन 01:55 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. 06062 बरौनी जंक्शन तांबरम साप्ताहिक समर स्पेशल आगामी 27 अप्रैल से 29 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को (10 ट्रिप)रात्रि के 11:55 बजे बरौनी जंक्शन से रवाना होगी. यात्रा के तीसरे दिन रात्रि के 10:45 बजे तांबरम पहुंचेगी. उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version