20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में हंगामा करते दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खगड़िया और बेगूसराय के रहने वाले हैं दोनों युवक

खैरा. पुलिस ने शराब के नशे में हो-हंगामा करते हुए दो शराबियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार खैरा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन शुक्रवार देर रात रात्रि गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान खैरा हाई स्कूल मोड़ के पास दोनों शराबी नशे की हालत में हो-हंगामा करते मिले. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी. इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ा तथा जब उनकी जांच की गयी तो दोनों को शराब के नशे में धुत पाया गया. इस दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शराबी राजा कुमार पिता सीताराम राय खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के अलौली का रहने वाला है. जबकि शराबी अमित कुमार पिता ओमप्रकाश सिंह बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहिया नगर का रहने वाला है. दोनों गिरफ्तार शराबियों की जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दो शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्ष्मीपुर. पुलिस ने शुक्रवार रात गश्ती के दौरान केनुहट चौक पर दो शराबियों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एसआइ अनिकेत कुमार के नेतृत्व में रात्रि गश्ती की जा रही थी. रात के नौ बजे केनुहट चौक पुलिस पर वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघरा गांव की ओर से आ रहा था. उसे रोककर जब नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अर्जुन दास पिता बोधी दास साकिन मटिया टोला मोहनपुर थाना लक्ष्मीपुर बताया. दूसरे ने अपना नाम मोहन दास पिता भागो दास साकिन भोजहा थाना बरहट बताया. दोनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. दोनों को थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. राज्य में शराब पीना, बेचना, बनाना अपराध है. इसलिए कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें