बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर
थाना क्षेत्र के सरधोडीह मटिहाना मार्ग पर ढोढ़री मोड के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी
प्रतिनिधि, सोनो. थाना क्षेत्र के सरधोडीह मटिहाना मार्ग पर ढोढ़री मोड के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान पैरा गांव निवासी मुनव्वर अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र नियाज़ अंसारी व अख्तर अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र हसलेन अंसारी के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान पैरा गांव निवासी एजाजुल अंसारी के पुत्र मेहराब अंसारी के रूप में हुई. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों युवक अपने घर पैरा से झाझा स्टेशन के लिए रवाना हुआ था. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी के कारण बाइक काफी तेज रफ्तार में था. ढोंढ़री मोड व सरधोडीह के बीच बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खंभे से जा टकराया. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में लखीसराय में दूसरे युवक की भी मौत हो गयी. तीसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. इधर, दुर्घटना और युवकों की मौत की खबर गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया और घर में कोहराम मच गया. परिवार सदस्यों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को जमुई भेजा जा रहा है. ट्रेन पकड़ने जा रहा था युवक बताया जाता है कि मृतक नियाज अंसारी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. बकरीद में वह घर आया था. शनिवार को उसे पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था. नियाज को ट्रेन पकड़ाने हसनैन अंसारी व मेहराब अंसारी बाइक से झाझा स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान सरधोडीह के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद नियाज अंसारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल हसनैन अंसारी व मेहराब अंसारी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पटना ले जाने के दौरान लखीसराय के समीप हसनैन अंसारी की भी मौत हो गयी. घायल मेहराब अंसारी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है