14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्राद्धकर्म में गोली चलने से दो युवक घायल, फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच

सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में श्राद्ध कर्म के दौरान चली गोली से दो युवक जख्मी हो गये. एक ही गोली से जख्मी हुए दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में श्राद्ध कर्म के दौरान चली गोली से दो युवक जख्मी हो गये. एक ही गोली से जख्मी हुए दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, काकन गांव में रामवृक्ष यादव के घर पर बीते गुरुवार देर शाम श्राद्ध कर्म चल रहा था और मृत्यु भोज का आयोजन किया गया था. इसी दौरान गोली चलने की घटना सामने गयी है. गोली लगने से रामवृक्ष यादव का पुत्र सकलदेव कुमार और नारायण यादव का पुत्र नीतीश कुमार घायल हो गये. गोली पहले नीतीश कुमार को लगी और उसके बाएं हाथ की हथेली से आर-पार होकर सकलदेव यादव के बाएं पैर में जाकर फंस गयी. इसके बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन के द्वारा सकलदेव के पैर में फंसी गोली को निकाल लिया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

कैसे चली गोली पुलिस कर रही है छानबीन

बताते चलें कि इस मामले में गोली चलने के पीछे के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन ग्रामीण सूत्रों की माने तो बीते गुरुवार की रात श्राद्ध कर्म के दौरान डीजे पर डांस करने के दौरान गोली चली है. ग्रामीणों ने बताया कि श्रद्धा सकलदेव कुमार की दादी के देहांत को लेकर श्राद्ध कर्म किया जा रहा था इस दौरान डांस करने के लिए नर्तकियों को बुलाया गया था. डीजे की धुन पर स्थानीय लोग भी नर्तकी के साथ नाच रहे थे. इसी दौरान दोनों युवक भी घर के बाहर बैठकर डांस देख रहे थे. तभी एक गोली चली और पहले नीतीश कुमार के बाएं हाथ में लगते हुए सकलदेव कुमार के पैर में जा फंसी. गोली चलने के बाद भगदड़ मच गयी तथा अफरा-तफरी के बीच लोग इलाज के लिए दोनों घायलों को सदर अस्पताल लेकर आये. वहीं पुलिस का कहना है कि उतावलेपन एवं उपेक्षा के कारण गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है.

फॉरेंसिक की टीम कर रही है मामले की जांच

घटना के सूचना सर्वप्रथम डायल 112 की टीम को दी गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. बाद में सदर थाना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल का मुआयना किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि मौके से एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है. इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से अलग-अलग तरह के साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस गोली चलाने वाले की पहचान में जुटी हुई है. घटना के बाद पूरे काकन गांव में दहशत का माहौल है. गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य एकत्रित किए हैं. मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है. जल्द ही गोली चलाने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सतीश सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें