Loading election data...

Jamui News : स्नातक की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार दो युवक घायल

ऑटो का दरवाजा खुल जाने से बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:57 PM

जमुई.

जिले के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333ए करमा मोड़ के समीप चलते ऑटो का दरवाजा खुल जाने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. वहां से दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान सिझौड़ी गांव निवासी बसंत राम के पुत्र आकाश कुमार एवं जमुई निवासी पवन ठाकुर के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक लोहंडा कॉलेज से परीक्षा देकर जमुई जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो का दरवाजा अचानक खुल जाने के कारण बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया. इस कारण सड़क किनारे बाइक गिरने से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ज्यादा बुकिंग होने से चिढ़कर डीजे वाले के पिता को पीटकर किया जख्मी

झाझा(जमुई).

थाना क्षेत्र के कठबजरा गांव में शुक्रवार को डीजे के रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसमें एक बुजुर्ग घायल हो गये. परिजन के सहयोग से बुजुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. उनकी पहचान उक्त गांव निवासी युगल यादव के रूप में हुई है. घायल बुजुर्ग के पुत्र बिजली यादव ने बताया कि मेरे पास डीजे है. गांव में और लोगों के पास भी डीजे है. उनकी बुकिंग कम होती है. मेरे डीजे की बुकिंग ज्यादा होती है. इसी चिढ़ को लेकर गांव के ही कुछ लोग मेरे पिताजी के साथ उलझ गये और झगड़ा कर लिया. मेरे पिताजी को उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version