13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार दो युवकों की मौत

चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में हादसा

चंद्रमंडीह. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में गेहूं लदे ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत आराकाली नगर निवासी शुभम कुमार मंडल एवं मुकुल मिलन के रूप में हुई है. मृतक मुकुल मिलन झारखंड के देवघर में रहकर एक कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत थे, जबकि शुभम कुमार मंडल दुर्गापुर में ही एक कंपनी में काम करते थे. दोनों आपस में मित्र थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों किसी काम से बुलेट पर सवार होकर पटना गये थे. पटना से वापस लौटने के क्रम में बटिया घाटी के पिपरा मोड़ के समीप गेहूं लदे एक ट्रक की चपेट में बुलेट के आ जाने से दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव के पास दहाड़ मारकर रोने लगे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ऑटो व बाइक की टक्कर में दो घायल: गिद्धौर.

गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर सोमवार को बाइक व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि झाझा की ओर से आ रहे ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गये. वहीं घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और ऑटो दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया. घायल की पहचान सोनो प्रखंड के डुमरी गांव निवासी अयोध्या मंडल के पैंतालीस वर्षीय पुत्र प्रह्लाद मंडल व जमुई निवासी अरविंद कुमार के नौ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को मिलते ही उसने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया व मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें