12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइफाइड से ग्रसित बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत

जमुई मंडल कारा में हत्या मामले में लगभग डेढ़ वर्षों से सजा काट रहे एक बंदी की मौत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित कैदी वार्ड में हो गयी.

– हत्या मामले में डेढ़ वर्ष से मंडल कारा में सजा काट रहा था बंदी, जमुई. जमुई मंडल कारा में हत्या मामले में लगभग डेढ़ वर्षों से सजा काट रहे एक बंदी की मौत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित कैदी वार्ड में हो गयी. मृतक बंदी सोनो थाना क्षेत्र के दुबेडीह गांव निवासी आयोध्या यादव के पुत्र राधेश्याम उर्फ राधे यादव था. मृतक के पुत्र अभिषेक यादव ने बताया कि हत्या के एक मामले में उनके पिता राधेश्याम उर्फ राधे यादव डेढ़ वर्षों से मंडल कारा में सजा काट रहे थे. उन्होंने बताया कि बीते 10 दिन पहले पिता की तबीयत बिगड़ने की जानकारी उन्हें मिली थी. जेल प्रशासन की ओर से इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुई थी तो जेल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां अन्य प्रकार की जांच कराने के उपरांत टाइफाइड पॉजिटिव और प्लेटलेट 16,000 बताया गया था. लेकिन डेंगू की जांच हुई या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. फिर बुधवार को भी जांच करायी गयी तो प्लेटलेट 13000 बताया गया था. डाक्टर ने रेफर कर दिया था. जेल प्रशासन ने पटना ले जाने की बात कही थी, लेकिन इलाज के दौरान अचानक उनके पिता की तबीयत बिगड़ गयी. सुरक्षा गार्ड द्वारा डॉ मृत्युंजय कुमार पंडित को बुलाया गया जहां जांच के बाद उन्होंने मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत सुरक्षा गार्ड द्वारा इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गयी. बंदी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें