यात्रियों ने उचक्के को पकड़कर रेल पुलिस को सौंपा

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में एक रेलयात्री का मोबाइल चोरी करते

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 9:15 PM

झाझा. बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में एक रेलयात्री का मोबाइल चोरी करते एक युवक को यात्रियों ने पकड़कर रेल पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के कोच संख्या एस -9 में एक युवक कुछ महिलाओं के साथ बिना टिकट लिये चढ़कर बलिया से सियालदह जा रहे रेलयात्री संदीप सिंह की सीट पर जबरन बैठ गया. इससे रेलयात्री और उक्त युवक में झगड़ा होने लगा. इसके बाद मौके का फायदा उठाते युवक ने दूसरे रेलयात्री का मोबाइल पाॅकेट में रख लिया. उक्त रेलयात्री मोबाइल की खोजबीन करते हुए मोबाइल पर रिंग किया, तो युवक के पाॅकेट से मोबाइल बरामद हुआ. रेलयात्रियों द्वारा पकड़े गये युवक की पहचान झारखंड राज्य के देवघर-जसीडीह निवासी राजकुमार केशरी के रूप में हुई है. यात्रियों ने बताया कि युवक के पास से जो पहचान से संबंधित कागजात मिला, वह भी फर्जी था. झाझा में रेल पुलिस को उक्त युवक रेलयात्रियों ने सौंप दिया. रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों ने सौंपे गये युवक की लिखित शिकायत की है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version