यूको बैंक ग्राहकों ने साइबर ठगी से बचने के उपाय को जाना
यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक सोमवार को बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक एवं सभी बैंककर्मियों ने मनाया.
चकाई. यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक सोमवार को बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक एवं सभी बैंककर्मियों ने मनाया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने ग्राहकों एवं मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग के सहयोग से यूको बैंक शाखा चकाई आज अपना 83वां स्थापना दिवस मना रहा है. चकाई में गत 1971ईस्वी में यूकों बैंक कि शाखा खुली थी. उस समय चकाई में एक भी बैंक कार्यरत नही था. तब से यह बैंक की शाखा आप सब के सहयोग एवं भरोसा के कारण दिन दूना रात चौगुना प्रगति कर रही है. वहीं बैंक से दिये गये विभिन्न प्रकार के लोन से किसान, व्यवसायी सहित हजारों आम लोग लाभान्वित हुए. वहीं उन्होंने ग्राहकों को अपने संबोधन में साइबर ठगी व उससे बचने के कारगर उपाय बताये. वहीं उन्होंने जनहित में चलाये जा रहे यूकों बैंक द्वारा योजनाओं की जानकारी दी. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक अजय कुमार, जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. स्थापना समारोह में महेंद्र सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम राय, मिथलेश राय, धर्मवीर आनंद, गोपाल साह, पंकज गुप्ता, भीम चौधरी, विनोद गुप्ता, बल्लू कुमार सिन्हा, छोटू कुमार, दिवाकर चौधरी,सिंटू कुमार, चंदन चौधरी, उप शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, खजांची अभिषेक कुमार, अमित कुमार, शुभम कुमार ने अपने-अपने विचार रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है