यूके की टीम ने लेप्रा सोसायटी सेंटर का किया निरीक्षण

लेप्रा सोसायटी रेफरल सेंटर का यूके की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:57 PM
an image

झाझा. लेप्रा सोसायटी रेफरल सेंटर का यूके की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इफेक्ट हॉप मिस किम, बोर्ड मेंबर मिस्टर पीटर, मिस हुबो के अलावे स्टेट कोऑर्डिनेटर रजनीकांत सिंह, इफेक्ट हॉप मनीष कुमार, प्रोग्राम मैनेजर आलोक राय, लेप्रा चीफ प्रशांत नायक, जिला समन्वयक एसके मिश्रा, पीटी किशोर चंद्र आदि ने सेंटर के कर्मियों से कुष्ठ रोगी को लेकर किये जा रहे इलाज, क्षेत्र में कुष्ठ रोगी की पहचान, क्षेत्र में कुष्ठ रोगी के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान समेत अन्य तरह की जानकारी ली. टीम ने स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि क्षेत्र में एक भी कुष्ठ रोगी छूटे नहीं. कुष्ठ रोगी की पहचान को लेकर लगातार क्षेत्र में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को चलाते रहना है. नया व पुराना कुष्ठ रोगी की पहचान कर उसे अस्पताल लाये और उसका सही रूप से इलाज कर समुचित दवा उपलब्ध करवाएं. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचन्द्र, बीसीएम पंकज कुमार समेत सभी स्वस्थकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version