Jamui News : एडीएम व एसडीओ ने की सोनाक्षी व राजधानी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच, मचा हड़कंप
कई संचालक अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर फरार
जमुई.
शहर स्थित राजधानी अल्ट्रासाउंड व सोनाक्षी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच गुरुवार को एडीएम सुभाष चंद्र मंडल व एसडीओ अभय कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान पदाधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के सभी आवश्यक दस्तावेजों की घंटों गहन जांच-पड़ताल की. इस दौरान दस्तावेज में त्रुटि रहने पर संचालक को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने संचालकों से सभी आवश्यक दस्तावेज को दुरुस्त करने के उपरांत सेंटर संचालन करने कहा. एडीएम सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार जिला में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गयी है, जिसमें मेरे अलावा एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, महिला चिकित्सक डॉ शालिनी सिंह शामिल हैं. टीम द्वारा जिले भर में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी. सरकारी मानक पूर्ण नहीं किये जाने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी के जांच से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. कई संचालक आनन-फानन में अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कर फरार हो गये थे.प्रबुद्ध जनों के की सराहना
अधिकारियों द्वारा गुरुवार दोपहर दो अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच-पड़ताल की गयी. इससे सेंटर संचालकों में भय का माहौल रहा. लेकिन प्रबुद्ध जनों ने इसकी सरहाना की. लोगों के कहा कि अगर इस तरह की जांच नियमित रूप से की जाये, तो आमलोगों के हित में काफी अच्छा रहेगा. इस तरह की जांच से सरकारी मानक का अवहेलना कर रहे सेंटर चला रहे संचालक पर अंकुश लग सकेगा. उनके मनमने कार्यकलाप पर भी विराम लग सकेगा. गरीब-गुरबा मरीजों को काफी राहत हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है