भतीजे को गोली मारने वाले आरोपित चाचा व चाची गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में जमीन विवाद में भतीजे को गोली मारने वाले आरोपित चाचा को सिकंदरा पुलिस ने सोमवार की सुबह छापेमारी कर सिकंदरा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:16 PM

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में जमीन विवाद में भतीजे को गोली मारने वाले आरोपित चाचा को सिकंदरा पुलिस ने सोमवार की सुबह छापेमारी कर सिकंदरा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि चार कट्ठा जमीन के विवाद में टाल सहरसा गांव निवासी राजेंद्र महतो ने रविवार को खेत में काम कर रहे अपने ही सगे भतीजा राहुल कुमार व सत्यम कुमार को गोली मार दी थी. राहुल के पीठ में गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था. जबकि सत्यम मामूली रूप से घायल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया था. घटना को लेकर घायल राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर सिकंदरा थाने में मुख्य आरोपी राजेंद्र महतो उसकी पत्नी कुसुम देवी व पुत्र अनमोल कुमार के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दिन ही कुसुम देवी को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी राजेंद्र महतो की पत्नी कुसुम देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाल सहरसा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है. बताया जाता है कि घटना के समय शिक्षिका कुसुम देवी भी मौके पर मौजूद थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने बताया कि घटना के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेंद्र महतो को पुलिस ने सोमवार की सुबह छापेमारी कर उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना का एक अन्य अभियुक्त अनमोल कुमार फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने बताया कि रविवार को जमीन विवाद में चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार कर घायल कर दिया था. इस मामले में जख्मी राहुल कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं उसके बाद कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जबकि फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानो पर छापेमारी चल रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version