23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर

सोनो-चकाई मार्ग पर बेलाटांड़ मोड़ के समीप की घटना

सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ मोड के समीप बुधवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. इसमें बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची बटिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की पहचान खपरिया निवासी इजहार अंसारी के पुत्र आजम अंसारी के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य घायल की पहचान इरफान अंसारी के रूप में हुई है. बताया गया कि इजहार अपनी पल्सर बाइक से खपरिया से बटिया की ओर जा रहा था. बेलाटांड़ के समीप तीखे मोड पर उसकी तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थर से जा टकरायी. इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बाइक चला रहा इजहार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे, जिन्हें मामूली चोट लगी है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बटिया पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सोनो अस्पताल पहुंचाया.

अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवक घायल

जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थिति पदमावत गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवकों को लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग निवासी मो आशिक के पुत्र मो हसीब व मो सलमान और मो समीर है. बताया जाता है कि दो बाइक पर कुल छह युवक नीमारंग मुहल्ला से नये साल का पिकनिक मनाने के लिए लछुआड़ गये थे. लछुआड़ से घर लौटने के दौरान पदमावत गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया. वाहन की ठोकर से दोनों बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी, जिससे बाइक पर सवार छह युवकों युवक में से तीन युवक घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें